पुलिस प्रशाशन ने होली के त्यौहार को देखते हुए, क्षेत्रीय जनता के साथ की बैठक

खबर वाणी सुनील गौतम
गाजियाबाद। थाना विजय नगर क्षेत्र के उत्सव भवन में शाशन प्रशाशन द्वारा क्षेत्रीय सम्मानित समाजसेवियों,जनप्रतिनिधि,व्यापारी,पार्षदों के साथ बैठक की जिसमे थाना विजय नगर प्रभारी नगेन्द्र चौबे,क्षत्रिय अधिकारी प्रथम धर्मेन्द्र चौहान,सिटी मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों से शांति व्यवस्था बनाएं रखने और सहयोग करने की अपील कि और होली के त्यौहार को लेकर हुड़दंगी,और माहोल खराब करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्ताई से पेश आने और उनके ऊपर उचित कानूनी कार्यवाही करने के थाना विजय नगर की सभी चौकी प्रभारीयो को आदेश दिए गए।
सभी पार्षदों ने अपनी अपनी समस्या रखी और अधिकारियो को अवगत कराया जिसमे वार्ड 15 के पार्षद कृपाल सिंह ने अपने वार्ड में बिक रही अवैध शराब और जुआरियो को लेकर मुददा उठाया तो वही वार्ड 27 के पार्षद ललित कश्यप ने भी अपने वार्ड की समस्या रखी वही पार्षद चंपा माहौर ने स्कूली समय मैं हुड़दंग काटते बाइक पर लड़कों के साथ सख्ताई से पेश आने के लिए कहा इसी बीच जनता के साथ-साथ क्षेत्रीय सम्मानित जनप्रतिनिधि,पार्षद,समाजसेवी,व्यापारी,व् थाना विजयनगर के अंतर्गत आने वाली सभी चौकियों के प्रभारी भी उपस्थित रहे।