Breaking Newsगाजियाबाद

विद्या बाल भवन वसुंधरा में कोरोना वायरस को लेकर हुई बैठक

खबर वाणी संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद। वसुंधरा सेक्टर 11 स्थित विद्या बाल भवन पब्लिक स्कूल में कोरोना वायरस को देखते हुए एक एडवाइजरी जारी की गई।जिसमें अभिभावकों व छात्र-छात्राओं को कोरोना वायरस को देखते हुए उससे बचाव के लिए उपाय बताए गए। स्कूल मैनेजमेंट ने इस वायरस को देखते हुए स्कूल के मेन गेट पर गार्डों को मास्क दिए गए व हैंड सैनिटाइजर रखा गया और निर्देश दिए गए कि बाहर से आने वाले व्यक्ति को प्रवेश करते ही मास्क को और हैंड सैनिटाइजर से सैनिटाइज किया जाए साथ ही साथ सभी शिक्षिकाओं व फोर्थ क्लास एम्पलॉइस को निर्देश दिए गए कि वह स्कूल परिसर में मास्क पहनकर आएं।

कोरोना वायरस के बारे में बच्चों को जानकारी देते हुए।

एडवाइजरी में क्या करें – अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान दें, दिन में लगातार हाथ धोते रहें, छींकने और खासने के दौरान अपना मुंह ढके, खांसी जुकाम व बुखार महसूस होने पर डॉक्टर से मिले, नियमित समय पर उपयुक्त आहार लें और ज्यादा से ज्यादा पानी पिए! क्या ना करें – यदि आपको खांसी जुकाम बुखार हो तो किसी के संपर्क में ना आए| किसी भी स्थान पर ना थूके पशुओं से संपर्क से बचें, खेतों की यात्रा पशुओं के बाजारों में या जानवरों के वध किए जाने वाले स्थलों पर ना जाएं

Related Articles

Back to top button