उत्तरप्रदेश

डीएम जसजीत कौर ने किया सीएचसी शामली का निरीक्षण

खबर वाणी आकाश उपाध्याय

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली में डीएम जसजीत कौर ने सीएचसी शामली का निरीक्षण किया। डीएम ने सीएचसी पर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए मरीजों से भी वार्ता की। डीएम ने निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए खामियों को दुरूस्त करने के निर्देश सीएमओ को दिए। गुरूवार को डीएम जसजीत कौर सीएचसी शामली के निरीक्षण पर पहुंची। डीएम ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, डाक्टरों के केबिन, औषधि कक्ष, एक्सरे कक्ष, लेबर रूम और मरीजों के वार्डों का निरीक्षण किया। डीएम ने व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए कहा कि कुछ खामियां जरूर हैं, जिन्हें दुरूस्त कराने के लिए सीएमओ को दिशा—निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने की जरूरत है, ताकि बीमारियों की रोकथाम हो सके। डीएम ने अस्पताल में उपलब्ध डाक्टरों की ड्यूटी व्यवस्था की भी समीक्षा की। इसके साथ ही डीएम ने मरीजों से भी वार्ता करते हुए अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं को क्रास चेक किया।

Related Articles

Back to top button