उत्तरप्रदेश

योगी सरकार में गौवंशों की दुर्दशा थमने का नाम नही ले पा रही, गौवंश को तेजाब डालकर किया घायल

गोकुल गौवंश सेवा दल से जुड़े पदाधिकारी एंव कार्यकर्ताओं ने घायल गौवंश का इलाज कर बचाई जान।

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जिलेे में गौवंशों की आये दिन दुर्दशा देखने को मिल रही है कहीं आवारा कुत्ते गौवंशों को नोच रहे है तो कहीं भूख प्यास से तड़प रहे गौवंश कुँओं और नालों में गिरते दिखाई दे रहे है तो कहीं इनसे भी भ्यावक दुर्दशा ये देखने को मिल रही है की अब आवारा गौवंशों के ऊपर असमाजिक तत्व तेजाब डालकर उन्हें घायल भी करने लगे है जबकि योगी सरकार से सब सुविधा मिलने के बाद भी जिला प्रशासन इस ओर कोई ध्यान देने को तैयार नही होता दिखाई दे रहा है, ताजा मामला भी गौवंशो की दुर्दशा से ही जुड़ा हुआ है जहां शहरी क्षेत्र की पॉश कॉलोनी में एक गौवंश को तेजाब डालकर घायल करने से जुड़ा हुआ है जहां सरकारी नुमाइंदों की तरफ से इलाज न मिलने के कारण तड़प रहे गौवंश को गोकुल गौवंश सेवा दल से जुड़े पदाधिकारी एंव कार्यकर्ताओं ने अपने ट्रीटमेंट सेंटर (गौशाला )में लाकर उसका इलाज कर उसकी जान बचाई है।

गौवंश का इलाज करते गोकुल गौवंश सेवा दल के कार्यकर्ता

दरअसल पूरा मामला जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना नई मंडी क्षेत्र के पॉश कॉलोनी कहे जाने वाले गांधी कॉलोनी से जुड़ा है जहां बीते दिनों किसी असमाजिक तत्व ने एक गौवंश पर तेजाब डालकर उसे घम्भीर घायल कर दिया था जिस कारण गौवंश दर्द और भूख प्यास से तड़प रहा था तथा कॉलोनी में इधर उधर घूम रहा था किसी व्यक्ति द्वारा यह जानकारी गोकुल गौवंश सेवा दल से जुड़े पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं को जा लगी जिस पर गोकुल गौवंश से जुड़े पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता घायल गौवंश को अपने ट्रीटमेंट सैंटर(गौशाला)में लेकर आये और उसका इलाज कर उसकी जान बचाई। गोकुल गौवंश से जुड़े पदाधिकारी अनुज चौधरी ने बताया की बीते दिनों एक छोटे गौवंश को किसी असमाजिक तत्व ने भल्ला मारकर और तेजाब डालकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था जिसके जख्मों में कीड़े आदि चल रहे थे हमने उस घायल गौवंश को अपने ट्रीटमेंट सैंटर(गौशाला)में लाकर उसका इलाज किया है।

अनुज चौधरी ने प्रदेश की योगी सरकार से मांग करते हुए बताया की जनपद मु0 नगर में गौवंशों की दुर्दशा आये दिन देखने को मिल रही है कहीं कुएं ,नालों में आवारा गौवंश गिरते दिखाई दे जाते है तो कहीं आवारा कुत्ते गौवंशो को नोच खाने के मामले सामने आ रहे है तो कहीं अब तेजाब डालकर गौवंशों को घायल किया जा रहा है उन्होंने योगी सरकार से मांग करते हुए कहा की योगी सरकार एक बार जनपद की भी तरफ ध्यान दें यहां सरकारी नुमाइंदे गौवंशों के रख रखाव में ढिलाई बरत रहे है तथा यहां असमाजिक तत्व भी लगातार गौवंशों को घायल करने में लगे हुए हैं। तेजाब से घायल गौवंश का इलाज करने वालों में मुख्य रूप से गोकुल गोवंश सेवा समिति अध्यक्ष अनुज चौधरी, उपाध्यक्ष सुधीर मलिक, कोषाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, महामंत्री अरविंद शर्मा, सचिव डॉ रवि व सदस्य सुनील, रोहित अनु बंटू आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button