गाजियाबाद

दो अलग अलग थानों से एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोरी करने वाले चार वाहन चोर गिरफ्तार

पुलिस ने चोरो के कब्जे से चोरी के वाहन व एक इंजन बरामद किया है

खबर वाणी संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद। एनसीआर क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी को रोकने के लिए एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी द्वारा चलाए जा रहे अभियान में विजय नगर पुलिस और इंदिरापुरम पुलिस को दो अलग-अलग वाहन चोर गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। विजयनगर पुलिस ने अंकुश पुत्र मदन पाल निवासी भीम नगर विजय नगर अतुल पुत्र पप्पू शर्मा को सात वाहन चोरी के और लॉक तोड़ने की मास्टर चाबी सहित गिरफ्तार किया वहीं दूसरी ओर इंदिरापुरम पुलिस ने ताज मोहम्मद उर्फ राजू पुत्र शहीद निवासी ककोड़ जिला बुलंदशहर इमरान पुत्र शाहिद निवासी ककोड़ को मैं चार कारे एक इको का इंजन दो स्कूटी तीन मोटरसाइकिल व दो चाकुओं के साथ गिरफ्तार किया है।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि, गिरफ्तार सभी अभियुक्त एक शातिर किस्म के अपराधी हैं पूछताछ में बताया कि मोटरसाइकिल को चुराने से पहले एनसीआर क्षेत्र में घूम कर रेकी करते थे और जहां दिन से खड़ी हुई गाड़ियों पर रेकी करके वहां पर चोरी के वाहनों के वारदातों को अंजाम दिया करते थे और वाहन को छुपाने के लिए आसपास की पार्किंग में छुपा देते थे और वाहनों की नंबर प्लेट बदल कर उन गाड़ियों को कबाड़ी के माध्यम से कटवा कर बेच देते थे सभी अपराधी इससे पहले भी दर्जनों मुकदमे में जेल जा चुके हैं जिनका और आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है विजयनगर में सलमान निवासी चांदमारी झुग्गी झोपड़ी फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी विजयनगर में वाहन चोरों को पकड़ने वाली टीम एसएचओ नागेंद्र चौबे एसआई राघवेंद्र सिंह एसआई मुनेश सिंह हेड कॉस्टेबल अरुण कुमार कांस्टेबल विशाल राठी कॉस्टेबल मनजीत सिंह विवेक भारद्वाज कॉन्स्टेबल गुड्डू सिंह कॉस्टेबल रजनीश कुमार रहे वही इंदिरापुरम पुलिस द्वारा वारिस उर्फ सलमान पुत्र नंद नगरी अब्दुल रहमान कबाड़ी निवासी जहांगीरपुर जो फरार चल रहे हैं इनकी भी जल्दी गिरफ्तारी करने का दावा कर रही है।

Related Articles

Back to top button