गाजियाबाद

गुलमोहर इंक्लेव ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए गुलमोहर वासियो से की अपील

खबर वाणी संवाददाता

गाज़ियाबाद। रिहायशी अपार्टमेंट गुलमोहर एन्क्लेव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई जनता कर्फ्यू की अपील को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। शुक्रवार को आरडब्ल्यूए कार्यालय में आयोजित बैठक में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में अध्यक्ष सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि देश में इस समय कोरोना के रूप में जो महामारी फैली है उसको हम सभी को मिलकर हराना है। पीएम मोदी द्वारा गुरुवार की शाम को राष्ट्र के नाम सम्बोधन में रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की गई है। जिस पर सभी एन्क्लेव वासियों को अमल करना चाहिए। इसके साथ ही पूर्व अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने सभी एन्क्लेव वासियों से अपील करते हुए कहा कि जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिये अपनी स्वेच्छा से अपनी गृह सहायिका व ड्राइवर आदि को एक दिन का अवकाश अवश्य दें। इसके साथ ही आरडब्ल्यूए के सचिव जीसी गर्ग ने सभी लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील भी की है। मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने बताया कि कॉलोनी के ऑफिस स्टाफ को भी एक दिन का अवकाश दे दिया गया है। एन्क्लेव में रविवार को केवल इमरजेंसी स्टाफ ही मौजूद रहेगा।

Related Articles

Back to top button