उत्तरप्रदेश

दिन निकलते ही शहर की जनता सड़कों पर दौड़ी,जिला पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारीयों ने समझा बुझाकर घरों को लौटाया

सिर्फ सुबह 6 बजे से 9 बजे तक ही खुलेंगी सब्जी किराना आदि की दुकाने उसके बाद गलियों में भी आएंगे सब्जी फल ठेली वाले

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। दिन निकलते ही शहर वासियों की निकली भारी भीड़,कहीं किर्याना की दुकानों पर लगी भीड़ तो कहीं सब्जी मण्डियों में दिखे लोग, तो वहीं जिला पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारीयों ने भी सुबह से ही अपनी कमर कसते हुए की भाग दौड़ शुरू लोगों को समझा बुझाकर भेजा उनके घरों को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव में सड़कों पर निकलकर लेते रहे जायजा साथ ही साथ कोरोना से बचाव हेतु बरती जाने वाली बातों को भी लोगों को बताकर किया जा रहा जागरूक,

ऐडीएम अमित सिंह सुबह सवेरे सीओ नई मंडी धनंजय कुशवाहा और थाना प्रभारी नई मण्डी दीपक चतुर्वेदी के साथ पहुंचे सब्जी मण्डी, जहां कोरोना वायरस से बचाव एंव भीड़ न एकत्रित होने के लोगों को दिए गए दिशा निर्देश लाउडस्पीकर के माध्य्म से ऐ डी एम अमित सिंह , सीओ नई मण्डी एंव थाना प्रभारी ने सभी को जानकारी देते बताया की हर रोज सुबह 6 बजे से 9 बजे तक तीन घन्टो के लिए आप लोग सब्जी, फल किर्याना दूध आदि का सामान खरीद सकते हैं।

साथ ही साथ हो सके तो आप लोग अपने अपने घरों में रहें ये सभी सुविद्याएँ जैसे फल सब्जी ,दूध आदि सभी कालोनियों में तय समय में ही उपलब्ध होती रहेंगी।यहां मंडी के बाहर लगी लोगों की भीड़ को अधिकारीयों ने समझा बुझाकर उनके घरों को लौटाते हुए। तो वहीं समय सीमा खत्म होने के बाद पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारी दिखे सख्ती के मूड में हर तरफ तैनात पुलिस कर्मियों और अधिकारीयों ने की कड़ी चौकसी, अब सख्ती के साथ निपटा जा रहा शहर वासियों से शहर की हर सड़क गली हुई सुनसान

Related Articles

Back to top button