उत्तरप्रदेश

बिना परमीशन के बांटा जा रहा था राशन, लोगों की भारी भीड़ इकठ्ठा करके बांटा जा रहा था राशन

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। महिलाओं ने लगाया गम्भीर आरोप घन्टो खड़ा करके भी नही मिला राशन,चुनिंदा लोगों को ही बांटा गया राशन स्थानीय वार्ड 32 के सभासद विपुल भटनागर एंव एक बड़े समाज सेवी द्वारा बांटा जा रहा राशन,नई मण्डी क्षेत्र के वार्ड 32 के एक सभासद एंव समाज सेवी की बड़ी लापरवाही आई सामने, बिना परमिशन के लोगों की भीड़ इकठ्ठा करके बाँट रहे थे राशन।

भीड़ इकट्ठा कर स्थानीय लोगो को बाँटा जा रहा राशन,लॉक डाउन का किया जा रहा उल्लंघन

लॉकडाउन होने के बाद भी बाँट रहे थे राशन,लोगों ने कहा घन्टो खड़े करने के बाद भी कुछ ही चुनिंदा लोगों को दिया गया राशन,महिलाओं ने भीड़ इकठ्ठा करने का स्थानीय सभासद पर लगाया आरोप जबकि उनका कहना था की पहले मौहल्ले में साफ सफाई एंव सेनेटाइजर हो बाद में बांटा जाये राशन। राशन बाँटने वालों ने देश के प्रधान मंत्री और सूबे के मुखिया की अपील को भी किया दरकिनार। मिडिया कर्मियों के पहुँचने पर भागे राशन बाँटने वाले सभासद व समाजसेवी

Related Articles

Back to top button