उत्तरप्रदेश

लॉकडाउन का नही दिख रहा कुछ खास असर,कोरोना वायरस को हल्के में ले रहे हैं नगर वासी

पुलिस की रोक थाम के बाद भी नही रुक रही शहर की जनता खुले आम उड़ा रहें है पुलिस के आदेशों की धज्जियां

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जहां एक तरफ कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लोक डाउन किया गया है और जिसका लोग पालन भी करते नजर आ रहे है तो वहीं दूसरी तरफ जनपद मु0 नगर में पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारीयों की सख्ती का असर जनपद वासियों पर दिखाई नही दे रहा है तभी तो लोग सुबह से दोपहर तक सड़कों,मुख्य मार्गों और बाजारों में खुले आम आ जा रहे है ।

अगर जिला प्रशासन की माने तो रोज मर्रा की चीजों की आपूर्ति शहर वासियों के घरों में ही पहुंचाई जा रही हैं लेकिन बाउजूद इसके लोग फिर भी बे वजह सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं। स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस कितनी भी सख्ती कर लें लेकिन ये लोग सुधरने का नाम नही ले पा रहे है। हालॉकि पुलिस द्वारा शहर की मुख्यत सड़कों जैसे महावीर चौक, मीनाक्षी चौक , शिव चौक, अहलियाबाई चौक और भोपा रोड ,जानसठ रोड को बैरिकेट्स लगाकर बन्द कर दिया जा रहा हो लेकिन लोग इन सड़कों पर भी निकलने से बाज नही आ रहे है जबकि जिले के पुलिस कप्तान वाहन एंव वाहन चालकों के साथ चालान और सीज जैसी सख्त कार्यवाही किये जाने की बात कह रहे है।

Related Articles

Back to top button