गाजियाबाद

गाजियाबाद में फंसे लोगों को घर पहुंचाने के लिए प्रशासन ने उपलब्ध कराई बस सेवा

बस अड्डे पर बसों का सेनिटाइजेश और सर्किल बनाकर सोशल डिस्टेंस मैनेंटन करने के प्रयास और बस अड्डो पर लगी भीड़

खबर वाणी वैभव शर्मा

गाजियाबाद। कौशाम्बी बस अड्डे पर उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिये बसों को व्यवस्था की गयीं हैं।बसों का सेनिटाइजेश भी किया जा रहा है। साथ ही सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के प्रयास शुरू किए गये है। और गोले मार्क कर उस पर लोगो को दूरी बनाकर खड़े होने के लिए खड़ा किया गया है । हालांकि गाजियाबाद डीएम ने अपील की है कि लोगो को लॉक डाउन का पालन करना चाहिए और यात्रा करने से बचना चाहिए। तस्वीरे गाजियाबाद के कौशाम्बी बस डिपो और एन एच 9 की है जहां लगतार जुट रही भीड़ को हटाने के लिए बसों की व्यवस्था की गयी है ताकि जल्द से जल्द लोगो को यहां से उनके घरों के लिए रवाना किया जा सके।

घर जाने के लिए बस का इंतजार करते यात्री

हालांकि गाजियाबाद प्रशासन हर सम्भव प्रयास इस लोगो की भीड़ को घर भेजने के लिए कर रहे हैं। काफी संख्या में रोडवेज बसों के साथ साथ प्राइवेट बसों की व्यवस्था भी की जा रही है। खाने के साथ साथ पानी की व्यवस्था में पुलिस और प्रशासन जुटा हुआ है। कई एनजीओ और सामाजिक संगठन भी इन लोगो के खाने और पीने के इंतजाम में जुटे हैं । जिसकी मदद प्रशासन ले रहा है। क्योंकि भीड़ में महिलाओं के साथ छोटे बच्चे, बुजुर्ग भी शामिल हैं । हालांकि अब तक भी लोगो की इस तरह की भीड़ लगातार जुटने और पैदल चल पड़ने की वजह से प्रशासन द्वारा किये गए इंतजाम कम पड़ रहे हैं। हालांकि हमारे चेनल के माध्यम से भी गाजियाबाद डीएम ने अपील की है लोग लॉक डाउन का पालन करे और घरों के बाहर न निकले। सभी खाद्य पदार्थ और जरूरी बस्तुओ की कमी नही होने दी जायेगी।

Related Articles

Back to top button