Breaking Newsउत्तरप्रदेश

देखे वीडियो कैसे पुलिसकर्मियों से चेकिंग के दौरान बिना नंबर की स्कॉर्पियो में सवार लोगों ने की अभद्रता, खुद को स्कार्पियो सवार बता रहे मेडिकल टीम के सदस्य

चैकिंग के दौरान एक पास लगी गाड़ी में थे तीन चार लोग सवार, जिनकी गाड़ी में आगे नही थी नम्बर प्लेट, खुद को बता रहे थे मेडिकल टीम के सदस्य

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद के व्यस्तम चौक मीनाक्षी चौक पर तैनात पुलिस कर्मियो के साथ एक स्कॉर्पियो सवार चार लोगो द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ  अभद्रता  करने का मामला सामने आया है। एक स्कॉर्पियो कार मीनाक्षी चौक से शिव चौक की तरफ जा रही थी जिसमे आगे नम्बर प्लेट तक नही थी। स्कॉर्पियो में तीन चार लोग सवार थे। जैसे ही डियूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन सभी स्कार्पियो सवार लोगों ने पुलिस कर्मियो के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते मोके पर वाहनों एंव लोगों की भारी भीड़ जुट गई लेकिन किसी ने भी स्कॉर्पियो सवारों को न समझाया और न ही उन्हें कोई रोक सका,जबकि कार सवार लगातार पुलिस कर्मियों पर रॉब ग़ालिब के साथ ही उल्टा पुलिस कर्मियो की ही वीडियो बनाने में लगे रहे। जहां कोरोना वायरस के चलते जहां पूरा देश लॉक डाउन पर है। तो वहीं यूपी के जनपद मु0 नगर में लोक डाऊन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस फ़ोर्स के साथ अज्ञात बिना नम्बर की स्कोर्पियो सवार लोगों द्वारा अभृद्र्ता करने का मामला सामने आया है। यहां शहर के बीचों बीच मीनाक्षी चौक पर जब सभी पुलिस कर्मी अपनी डियूटी को बखूबी से अंजाम देने में लगे थे।

सड़कों पर घूम रही बिना नंबर की स्कॉर्पियो कार

तो तभी अचानक एक बिना नम्बर की स्कॉर्पियो गाड़ी शिव चौक की तरफ जाने लगी जिसे पुलिस ने रोकना चाहा मगर कार सवार तीन-चार व्यक्तियों ने पुलिस के साथ अभृद्र्ता करनी शुरू कर दी। जब पुलिस ने चैकिंग के दौरान स्कॉर्पियों सवारों से गाड़ी में आगे नम्बर नही होने का कारण पूछा तो गाड़ी सवार सभी लोगों ने डियूटी के दौरान तैनात ट्रैफिक पुलिस, स्थानीय पुलिस एंव सिपाहियों से  अभ्द्र्त्ता व्यवहार किया और कहा की तुम लोग मेडिकल टीम को भी रोकोगे

Related Articles

Back to top button