एसएसपी ने चलाया एफआईआर की होम डिलीवरी का विशेष अभियान,देखे वीडियो कैसे कई लोग आए हिरासत में

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने एक विशेष अभियान चला दिया है जिसका नाम एफ आई आर होम डिलिवरी है। जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव पूरे दलबल के साथ नगर कोतवाली क्षेत्र के खालापार क्षेत्र में निकले और क्षेत्र में बेवजह घूम रहे आवारा किस्म के कई लोगों को हिरासत में ले लिया। आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने गली-गली, मोहल्ले- मोहल्ले जाकर लोगों को माइक के माध्यम से घर में रहने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए अपने घर पर ही रहे, कोई भी घर से बाहर ना निकले। जुम्मे की नमाज पढ़ने कोई घर से बाहर ना निकले। इसमें सतर्कता दिखाते हुए मीनाक्षी चौक पर भी पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल और नगर क्षेत्राधिकारी हरीश भदोरिया तैनात रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में लोक डाउन को 8,9 दिन हो चुके हैं, मुजफ्फरनगर में लोक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कठोर कार्यवाही की जा रही है लेकिन इसके बावजूद भी यह देखने में आ रहा है कि शहर और कस्बों में गली मोहल्लों में काफी लोग टहलते और घूमते फिर रहे हैं, सड़कों पर क्रिकेट खेल रहे हैं, जब पुलिस आती है तो वह भाग जाते हैं और पुलिस के जाने के बाद फिर वही हाल हो जाता है।

यह लोग अपने आसपास के ही नहीं बल्कि समाज के दुश्मन हैं, यह लोग वायरस के संक्रमण को फैला सकते हैं इसलिए मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जा रही है, उस वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर बाहर घूम रहे लोगों के नाम पता मालूम कर उन पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। और उस एफआईआर की कॉपी को उसी व्यक्ति के घर पर चस्पा कर पुलिस की टीम अनाउंस कर उसे वार्निंग देगी, उसके बाद भी हम गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं क्योंकि हमारा उद्देश्य लोक डाउन का पालन कराना है उन्हें गिरफ्तार करना नहीं है, उसके बाद भी उक्त व्यक्ति अगर घर से बाहर आता है तो फिर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी। आज शुक्रवार है,जुम्मे की नमाज है, हम लोगों ने कल सभी पीआरवी से अनाउंस कराया था,मैंने भी अपील की थी कि कोई भी लॉक डाउन का उल्लंघन ना करें, कहीं भी सामूहिक रूप से नमाज न पढे, जनपद मुजफ्फरनगर में देखने में आया है कि कहीं भी लोकडाउन का उल्लंघन नहीं हो रहा है, जो लोग मुजफ्फरनगर की गली मोहल्ले में बेवजह घूम रहे हैं उनके लिए हमने होम डिलीवरी एफआईआर का अभियान चला रहे है। मेरी पब्लिक के लोगों से भी अपील है कि जो भी बेवजह घूम रहे हैं उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग करें और हमें भेजें।