उत्तरप्रदेश

डिस्टरली में आने वाले टैंकरों के कारण उठ रही धूल,स्थानीय ग्रामीणों में फैला आक्रोश

डिस्टरली के गेट बन्द कर किया जोर दार प्रदर्शन ,सूचना मिलते ही मोके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने समझा बुझाकर किया शांत

खबर वाणी भगत सिंह

 मुज़फ्फरनगर। जिले में जहां एक तरफ लॉक डाऊन के चलते सड़के,बाजार और तमाम औद्योग बन्द है, तो वहीं दूसरी तरफ नेशनल हाईवे 58 पर स्थित मंसूरपुर डिस्टरली के चलने के कारण हर रोज उसमे टैंकरों के आने जाने के कारण मुख्य सड़क एंव स्थानीय निवासियों के घरों में काफी धूल उड़ रही है। उड़ती हुई धूल लोगों के घरों घुस रही है जिससे आमजन मानस को साँस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते आज वहां के निवासियों ने मिल गेट की तालाबंदी कर किया जोर दार प्रदर्शन जनपद के थाना मंसूरपुर अंतर्गत नेशनल हाईवे 58 पर स्थित डिस्टरली गेट पर आज सुबह अचानक दो दर्जन से अधिक महिला पुरुषों ने कोरोना वायरस की भी परवाह किये बगैर मिल गेट पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन करने वालों ने मिल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया की मिल में आने वाले टैंकरों के कारण क्षेत्र काफी धूल उड़ रही है जिस कारण लोगों को साँस लेने में भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और तरह तरह की बिमारियों की चपेट में भी लोग आ रहे है उन्होंने बताया की एक तरफ जहां सम्पूर्ण भारत में कोरोना वायरस के चलते हर शहर गांव बाजार दुकाने आदि सब बंद है तो वहीं दूसरी तरफ यहां मंसूरपुर में डिस्टरली चल रही है जिसमे बाहरी प्रदेशों से भी बड़े बड़े टैंकर आ जा रहे है और उनके कारण यहां हर रोज सुबह शाम उड़ रही जहरीली धूल से लोगों का जीना दुश्वार हो चला है। इस बाबत कई बार मिल प्रशासन को अवगत भी कराया गया मगर मिल प्रशासन के कानो पर जूं नही रेंगी, जिस कारण आज दो दर्जन से भी अधिक महिला पुरुषों ने मिल गेट पर पहुंचकर जबरदस्त धरना प्रदर्शन कर मिल गेट बन्द कर दिए। मिल गेट बन्द होने और ग्रामीणों के हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और गुस्साए ग्रामीणों को शांत कराया जिसके बाद मिल प्रशासन को पुलिस ने निर्देशित किया की अब आगे से यहां मुख्य सड़क और ग्रामीणों की गलियों आदि में पानी का छिड़काव कराया जाये ताकि वहां धूल आदि न उड़ सके

Related Articles

Back to top button