Breaking News

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, ड्रोन से रखी जा रही नजर

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। जनपद में चार कोरोना वायरस से पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।जिला प्रशासन ने जिन क्षेत्रों से यह चार पॉजिटिव केस पाए हैं उन सभी क्षेत्रों को सील कर इन लोगों के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वरंटीन कर दिया है। जिला प्रशासन इन क्षेत्रों में लोगों से लगातार घर में रहने की अपील कर रहा है। मुजफ्फरनगर के पुरकाजी, शेरनगर और सिसौली क्षेत्र से यह चार पॉजिटिव केस पाए गए हैं,जिसके बाद से जिला प्रशासन ने इन क्षेत्रो को सील कर सैनिटाइज कराने का कार्य भी शुरू कर दिया है।

जिले में निगरानी करने के लिए, ड्रोन उड़ाते हुए

तो वहीं अब पुलिस प्रशासन ड्रोन कैमरा से भी इन क्षेत्रों में नजर गड़ाए हुए हैं। मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने जनपद में लोक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एफ आई आर की होम डिलीवरी का भी विशेष अभियान चला रखा है। उन्होंने कहा की ड्रोन कैमरो से जो भी व्यक्ति बाहर घूमता नजर आ रहा है उन पर भी अब मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। वहीं इन क्षेत्रों को भी दमकल विभाग लगातार सैनिटाइज करने का काम कर रहा है और मुजफ्फरनगर पुलिस लगातार माइक अनाउंस कर लोगों को घर में रहने की अपील की जा रही है उन्होंने कहा की अब सावधान हो जाएँ नही तो कड़ी कार्यवाही होगी।

Related Articles

Back to top button