Breaking Newsगाजियाबाद

कोरोना: खोड़ा पुलिस का सराहनीय कार्य देख जनता ने की पुष्प वर्षा

खबर वाणी संवाददाता

गाज़ियाबाद। कोरोना से जारी जंग के बीच मंगलवार को गाज़ियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र वासियों ने पुलिसकर्मियों पर फूलों की वर्षा कर उनका हौसला बढ़ाया। दरअसल रोज की तरह मंगलवार शाम को भी खोड़ा थाना प्रभारी संदीप सिंह और एस आई मनीष कुमार व अनिल यादव दलबल के साथ क्षेत्र मे लॉकडाउन पालन कराने को लेकर सड़क पर निकले थे। इस दौरान प्रगति विहार चौकी क्षेत्र के लोगों ने पुलिस के हौसला-अफ़जाई के लिए पुष्पवर्षा करते हुए पुलिसिंग कार्य की बेहद सराहना की, तो वहीं थाना प्रभारी संदीप सिंह ने जनता को धन्यवाद कहते हुये समझाया की हमलोग कोरोना की आधी जंग जीत गए हैं। यदि इसी तरह आपलोग पुलिस का सहयोग के साथ सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने घरों में रहेंगे तो कोरोना से पूरी तरह से जंग जीत जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ एसआई मनीष कुमार ने लोगों से विनम्र निवेदन करते हुए कहा है कि अब लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक के लिए बढ़ गई है। 20 अप्रैल तक लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए विशेष सख्ती बरती जाएगी। साथ ही अनिल यादव ने बिना कारण घर से बाहर निकलने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर अब कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button