Breaking Newsउत्तरप्रदेश

देखे वीडियो कोरोना वाइरस के कहर में भी कैसे सड़को पर उतरकर रमजान के दौरान घर में इबादत करने के लिए मुज़फ्फरनगर पुलिस अलॉटमेंट करके कर रही अपील

खबर वाणी वसीम अहमद

मुज़फ्फरनगर। गौतलब है कि रमजान का पवित्र महीना कुछ दिनों बाद आरंभ होने जा रहा। लेकिन, इस दौरान शहर की छोटी बड़ी मस्जिदें बंद रहेंगी। पुलिस प्रशासम शनिवार पुलिस बल के साथ शहर की गली मोहल्लों में गश्त के दौरान लोगों से कहा है कि वो रमजान के दौरान घर में ही इबादत करें ओर मुल्क की हिफाज़त की प्रार्थना करें।

खतौली सीओ आशीष प्रताप सिंह इलाके में सभी लोगो से अलॉटमेंट करके रमजान में घर में ही इबादत करने कि अपील करते हुए

खतौली सी ओ आशीष प्रताप सिंह व थाना प्रभारी संतोष कुमार त्यागी ने लाउडस्पीकर से स्वम् लोगो से अपील करते हुए कहा कि वो तरावीह की नमाज भी घर पर ही पढ़ें देर शाम तक समस्त थाना चौकी प्रभारियों ने अपने अपने इलाक़ो में गश्त के दौरान रमज़ान माह के दौरान घरों में इबादत करने की अपील शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button