Breaking Newsगाजियाबाद

ऐसी ही क्यों होती है “मां”

मां तुझे सलाम

खबर वाणी संवाददाता

“मां” एक ऐसा शब्द जिसे लेते ही इंसान की हर समस्या, तकलीफ और बड़े से बड़ा दर्द मिनटों में दूर हो जाता है।

“ईशकृपा बिन गुरु नहीं, गुरु बिना नहीं ज्ञान।
ज्ञान बिना आत्मा नहीं, मातृ बिना नहीं प्राण।

“मां” ने हमको इस दुनिया में लाकर वो एहसान/उपकार किया है जिसका हम जिंदगी में अपने प्राण त्यागकर भी भार नहीं उतार सकते। हम सभी लोगो को आज भी याद होगा कि जब बचपन में हम चलते-चलते गिर जाते थे तब चोट तो हमें लगती थी लेकिन असल में दर्द “मां” को होता था, ये वहीं मां हैं जिसने हमारी नींद के लिए आपनी रातों की नींद हम पर वारी थी। मौके पर खबर वाणी टीम द्वारा दुनिया के सभी लोगों को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,

मां के लिए आज इसी मातृ दिवस के मौके पर अपनी मां को याद करते हुए फिल्म अभिनेता और बॉलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो वीडियो शेयर किए है।

पहले वीडियो में उन्होंने कहा, ‘चलिए, फिर से बच्चे बन जाते हैं. बच्चे और बच्चवन से हमें बहुत कुछ सिखना है. याद है जब बच्चन में हमें सर्दी-बुखार हो जाया करता था, बदन दुखता था तो हम रोते हुए मां के पास जाते थे और उन्हें अपनी तकलीफ बताते थे. मां कुछ घर की दवाई जैसे काढ़ा हो, हल्दी हो.. उससे आराम देती थी हमें. जरूरत पड़ने पर डॉक्टर के पास ले जाती थी और कुछ दिनों बाद हम खेलने-कूदने लग जाते थे.’

इसके बाद अमिताभ दूसरे ट्वीट में लिखते है कि हर दिन मां के लिए होता है और इसके साथ उन्होंने अपनी मां की वीडियो शेयर करते हुए लिखा ही दुनिया की सबसे अच्छी मां मेरी मां।

Related Articles

Back to top button