Breaking Newsदिल्ली NCRदेश विदेश

PM मोदी का देश को संबोधन, लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर कर सकते हैं ऐलान

खबर वाणी ब्यूरो

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा कि वे रात 8 बजे देशवासियों को संबोधित करेंगे. पीएम के मुताबिक, वह इस वैश्विक महामारी से जुड़ी कुछ अहम बातें जनता के साथ साझा करेंगे. माना यह भी जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन 3 की मियाद देशभर में 31 तक बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने14 अप्रैल को आखरी बार देशवासियों को संबोधित किया था. उन्होंने इस रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील की थी, जो काफी हद तक कामयाब भी रहा. हालांकि, लॉकडाउन के दौरान लोगों के घरों से बाहर निकलने और नियमों का पालन न करने की खबरें सामने आने के बाद भी पीएम ने नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने देशवासियों को हिदायत दी थी कि वे इस लॉकडाउन को बेहद गंभीरता से लें। साथ ही राज्य सरकारों से भी अपील की थी कि वे कानून का सख्ती से पालन करवाएं. आज सभी देशवासियों की नजर एक बार फिर पीएम के संबोधन पर होगी।

Related Articles

Back to top button