नेशनल हाईवे 58 पर ओवर लोड गन्नों से भरा ट्रक पलटा, बाल बाल बची कई की जान

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। जनपद में लोक डाऊन के दौरान हादसे रुकने के बजाय बढ़ते ही जा रहे है अभी बीते दिनों जहां रोडवेज ने कई मजदूरों को कुचला तो वहीं आज भी कई स्थानों पर बड़े वाहनों ने कई की जाने ले ली , अगर दोपहर बाद की बात करें तो नेशनल हाईवे 58 पर स्थित भोपा रोड फ्लाईओवर के पास एक ओवर लोड गन्नों से भरा ट्रक अचानक पलट गया जिससे कई वाहन चालकों सहित दूसरी तरफ आ जा रहे वाहन चालक भी बाल- बाल बचे जबकि हाईवे पूरी तरह जाम हो गया बाद में स्थानीय पुलिस ने क्रेन की मदद से हाईवे खाली कराया।
दरअसल मामला जनपद मु0 नगर के नेशनल हाईवे 58 पर स्थित भोपा रोड फ्लाईओवर का है जहां आज दोपहर बाद ओवर लोड गन्नों से भरा ट्रक अचानक पलट गया जिसके चलते कई वाहनों सहित वाहन चालक बाल- बाल बचे और मोके पर जाम लग गया उधर सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने क्रेन की मदद गन्नों से भरे ट्रक को हाईवे से हटाकर साईड किया जिसके बाद हाईवे आवगमन सुचारू रूप के लिए खोला गया।