Breaking Newsदिल्ली NCR
मजदूरों का मसीहा बन लोगों को बांटा खाना

खबरवाणी संवाददाता
नई दिल्ली। लॉकडाउन के दौरान सुकार्या स्ट्रॉन्ग टुगेदर नामक संस्था प्रतिदिन 700 लोगों को खाना खिला रही है।
संस्था संस्थापक सुजाता बंसल ने बताया कि अब तक संस्था ने 50 लोगों की मदद से राजधानी में 45 से 50 दिनों में करीब 1 लाख लोगों को खाने के पैकेट बांट चुके है।
उन्होने कहा कि एक जिम्मेदार संगठन के रूप में हम समाज के कमज़ोर वर्ग के साथ खड़े हुए हैं और हम लोगों से जो भी मुमकिन होगा, हम उस मदद करने के लिए हमेशा खड़े है।