Breaking Newsदिल्ली NCR

केजरीवाल हुए आइसोलेट, मंगलवार शाम होगा कोरोना टेस्ट

खबर वाणी संवाददाता

दिल्ली : पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में बदल रहे मौसम मिजाज के चलते लोगों में सर्दी, जुखाम और गले की खराश के मामले में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। कोरोना वायरस के भी यही लक्षण है। ऐसे में अब सर्दी और जुखाम वाले मरीजों को डर सताने लगा है कि कहीं उन्हें भी तो कोरोना वायरस ने अपनी जकड़ में तो नहीं ले लिया। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की भी तबियत खराब बताई जा रही है। उन्हें हल्का बुखार और गले में खराश है। दरअसल रविवार शाम को केजरीवाल ने दिल्ली कैबिनेट की बैठक ली थी उसके बाद उन्हें अपनी तबियत कुछ ज्यादा खराब दिखाई पड़ी, जिसके बाद उन्होंने अपने सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए। फिलहाल अरविंद केजरीवाल ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मंगलवार को उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

उसके बाद ही स्थिति साफ होगी की अरविंद केजरीवाल को कोरोना है या साधारण मौसमी सर्दी जुखाम।

फिलहाल अरविंद कि तबियत खराब होने की जानकारी उनके करीबी और आम आदमी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दी है।

संजय सिंह ने ट्वीट कर, केजरीवाल के ठीक होने कि कामना कि

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल की खराब तबियत पर ट्वीट किया है और कहा कि मेरी कामना है केजरवाल जल्द ही ठीक हो।

Tags

Related Articles

Back to top button