Breaking Newsउत्तरप्रदेश

विधुत विभाग की लापरवाही में लाइन मैन की दर्दनाक मौत

खबर वाणी भगत सिंंह

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश में सरकारी विभाग की लापरवाही का आलम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कभी स्वास्थ्य विभाग तो कभी विद्युत विभाग की घनघोर लापरवाही लगातार सामने आ रही हैं। उसकी एक बानगी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र, शामली रोड स्थित काली नदी क्षेत्र में देखने को मिली।

जहां गुरुवार दोपहर बिजली के खंभे पर चढ़कर हाईटेंशन तारों के बीच काम कर रहे लाइनमैन की करंट लगने के चलते मौत हो गई। दरअसल पिछले कुछ दिनों से लाइनमैन को सूचना मिल रही थी कि शामली रोड स्थित काली नदी वाले क्षेत्र में बिजली की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए गुरुवार दोपहर लाइनमैन खंबे पर विद्युत सप्लाई ठीक करने के लिए चढ़ा था। उसी दौरान विद्युत विभाग के दफ्तर से बिजली सप्लाई खोल दी गई थी। तभी खंबे पर काम कर रहा लाइनमैन हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और उसने खंबे पर ही तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी तरफ लाइनमैन की खंबे पर तड़प तड़प कर होती हुई मौत देखकर आस पड़ोस में कोहराम मच गया।

पूरे क्षेत्र में बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन शुरू हो गया। परिजनों ने लाइनमैन का शव बीच सड़क रखकर विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और घनघोर लापरवाही का आरोप लगाया। वही मामले को बिगड़ता देख बिजली विभाग के अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से लाइनमैन के परिवारजनों को जीविका चलाने के तौर पर 5 लाख रुपए का मुआवजा दिया।

देखे वीडियो : क्या कहते है अधिकारी

जानकारी के अनुसार मृतक लाइनमैन की पहचान गुफरान के रूप में हुई है। गुफरान शहर कोतवाली थाना इलाके के किदवई नगर का रहने वाला था। गुफरान की इस आकस्मिक दर्दनाक मौत के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल मच गया जब इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस को लगी तो पुलिस ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया वहीं विद्युत विभाग ने गुफरान की पत्नी को जीविका चलाने के लिए मुआवजे के तौर पर 5 लाख का रुपए का चेक दिया जिसके बाद लोगों का हो हल्ला खत्म हुआ।

सीओ सिटी हरीश भदौरिया ने बताया की काली नदी इलाके में खंबे पर बिजली ठीक कर रहे एक लाइनमैन की हाइट टेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई थी। फिलहाल मृतक के परिवार की तरफ से कोई शिकायत पत्र प्राप्त नहीं हुई है। मृतक के परिवार की तरफ से कोई शिकायत पत्र मिलेगा तो उसके आधार पर आगे कि कार्यवाही की जाएगी।

गुरुवार को काली नदी इलाके में खंबे पर लाइट ठीक कर रहे हैं लाइनमैन की मौत पर बड़ा सवाल यह खड़ा होता है।

● क्या इस मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है?

● लाइनमैन की आकस्मिक दर्दनाक मौत के बाद प्रदेश सरकार लाइनमैन के परिवार को सरकारी नौकरी मुहैया कराएगी?

● इस मामले विद्युत विभाग के अधिकारियों पर कार्यवाही करने के लिए प्रदेश सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं है?

● मृतक परिवारजनों को 5 लाख रुपए देकर विद्युत अधिकारी अपने आप को इस मामले में बचाने की कोशिश कर रहे हैं?

● मृतक के परिवारजनों को मुआवजे के तौर पर 5 लाख रुपए देकर, इस मामले को यहीं दबा दिया जाएगा?

● क्या परिवारजनों की तरफ से शिकायत पत्र मिलने के बाद ही मुजफ्फरनगर पुलिस मामले में घटित घटना के आरोपियों को तलाशेगी?

● एक जान की कीमत 5 लाख

Tags

Related Articles

Back to top button