Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

जिले में बनेगी अस्थाई जेल, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

खबरवाणी संवाददाता

गाजियाबाद। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जेल में बंद कैदियों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने जिले में अस्थाई कारागार बनाने का आदेश जारी किया है।

डीएम अजय शंकर पांडे ने आदेश जारी करते हुए कहा 15 व 16 मई के बाद से गिरफ्तार हुए आरोपियों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए जिले के शंभू दयाल इंटर कॉलेज में बनाई गई अस्थाई कारागार में रखा जाएगा। इसके लिए जिला अधिकारी ने जिले के सभी आला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अस्थाई कारागार में जेल अधीक्षक की मांग पर जिले के सभी अधिकारी व्यवस्था मुहैया कराएं।

गाजियाबाद जिलाधिकारी ने इसके लिए एसएसपी, सीएमओ, नगर आयुक्त, नगर निगम और प्रबंधक/प्रधानाचार्य, शंभू दयाल इंटर कॉलेज समेत गाजियाबाद के सभी अधिकारियों को सुचारू रूप से अस्थाई जेल में व्यवस्था मुहैया कराने के लिए आदेश दिया है।

जिलाधिकारी ने नोटिस में यह भी कहा है कि जब तक अस्थाई कारागार के बारे में उनका अगला आदेश नहीं आ जाता तब तक अस्थाई कारागार सुचारू रूप से जारी रहेगा।

Tags

Related Articles

Back to top button