Breaking Newsबिहार

प्रकृति की मार से 87 लोगों की मौत, मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान

खबर वाणी ब्यूरो

बिहार : गुरुवार का दिन बिहार के लिए हादसे भरा रहा। बिहार के अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 87 लोगों की मौत हो गई। जिस समय लोगों की मौत हुई, तब उस समय ज्यादातर किसान खेतों में काम कर रहे थे। प्रकृति की मार के चलते आकाशीय बिजली गिरने से मृत हुए परिवार के लोगों को बिहार के मुख्यमंत्री ने 4-4 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में पूरी तरह सतर्क रहें। इसके साथ ही सभी लोग अपने घर में सुरक्षित रहे। । खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का पालन करें।

● किस जिले में हुई कितनी मौत जाने

वज्रपात से गोपालगंज में 13, पूर्वी चंपारण में पांच, सीवान में छह, दरभंगा में पांच, बांका में पांच, भागलपुर में छह, खगड़िया में तीन, मधुबनी में आठ, पश्चिम चंपारण में दो, समस्तीपुर में एक, शिवहर में एक, किशनगंज में दो, सारण में एक, जहानाबाद में दो, सीतामढ़ी में एक, जमुई में दो, नवादा में आठ, पूर्णिया में दो, सुपौल में दो, औरंगाबाद में तीन, बक्सर में दो, मधेपुरा में एक और कैमूर में दो लोगों की मृत्यु हुई है।

Tags

Related Articles

Back to top button