सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में दिखा लॉकडाउन का असर, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ श्रद्धालु आ रहे भगवान शिव के दरबार

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। आज यानि सोमवार के दिन पवित्र मास श्रावण मास प्रारम्भ हो रहा है इस दिन विशेष कर भगवान शंकर की पूजा अर्चना की जाती है आज से शुरू होकर 3 अगस्त दिन सोमवार को ही ये श्रावण मास सम्पन्न होगा।
इस बार श्रावण में 5 सोमवार होंगे, ऐसा संयोग वर्षो बाद आता है सोमवार को प्रारम्भ होकर सोमवार को सम्पूर्ण होना व श्रावण में 5 सोमवार होना इस श्रावण मास का विशेष महत्व बनता है। श्रावण के महत्व को देखते हुए एंव वेश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप को भी लेकर इस बार मन्दिरो में विशेष व्यवस्था की गई है।
भक्तो को सेनेटाइजर से हाथ धुलवाकर साफ करा और शोशल डिस्टेंसिंग के तहत ही मन्दिर प्रांगण में प्रवेश कराया जा रहा है। मन्दिर पुजारी की माने तो मास्क लगाकर या गमछा से मुह ढक कर ही मन्दिर में आना होगा साथ ही साथ भगवान भोले नाथ को जलाभिषेक करते हुए उचित दूरी बनाए रखनी होगी।
आज पहले सोमवार को श्री श्यामा श्याम मन्दिर गांधीनगर(मुज़फ्फरनगर)में भगवान भोले नाथ को जलाभिषेक करने आये भक्तो ने बताया कि मंदिर कार्यकारिणी कार्यकर्ता हरीश गोयल व मुख्य पुजारी पंडित हंसराज जी ने आसपास की कोलोनी में सबको प्रसारित करवा दिया था कि मंदिर में छोटे बच्चे व बड़े बुजुर्ग जाने से बचे,तथा वे घर से ही भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना करें
गत वर्षों में देखा गया है कि बच्चे बड़ी संख्या में मंदिर में जलार्पण को आते थे पर इस बार बच्चे स्वयं ही लोक डाउन नियम का पालन करते हुए मन्दिर नही आ रहे है यहां मुख्य पुजारी पंडित हंसराज ने बताया की आज प्रथम सोमवार के दिन शिव भक्त भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने प्रातः से ही आ रहे हैं जिन्हें शोशल डिस्टेंसिंग और सेंट्राइज कराकर ही मन्दिर में प्रवेश कराया जा रहा है।