ज्वलनशील मोमबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री का संचालक पुलिस हिरासत में, पूछताछ जारी

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। रविवार को मोदीनगर इलाके स्थित बखरवा गांव में एक ज्वलनशील मोमबत्ती बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 4 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर थी। वहीं मामले की गंभीरता को समझते हुए एसएसपी ने नितिन को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन किया था। घटना के लगभग 18 घंटे बाद पुलिस को सफ़लता प्राप्त हुई। सोमवार को एसएसपी द्वारा गठित टीम ने ज्वलनशील मोमबत्ती बनाने वाले फैक्टरी संचालक नितिन चौधरी को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस नितिन से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
● परिजनों को मुआवजे का ऐलान
फैक्टरी में आग से झुलसने वाले मृतकों के परिजन को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद का ऐलान किया गया था। इसके साथ ही गाजियाबाद डीएम ने कहा था कि घायलों का अस्पताल में मुफ्त इलाज कराया जा रहा है।