Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

सिपाही पर PRV से डीजल चोरी का आरोप, सिपाही ने षड्यंत्र बताकर की खुदकुशी की कोशिश

खबरवाणी संवाददाता

गाजियाबाद : खोड़ा थाना क्षेत्र स्थित एनएच 9 से कूदकर सिपाही द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। दरअसल बृजेश नामक सिपाही डिप्रेशन की बीमारी से पीड़ित बताया जा रहा है। जिसके चलते रविवार दोपहर उसने एनएच 9 से कूदकर खुदकुशी करने का प्रयास किया था। वहीं दूसरी तरफ ये भी खबर सामने आ रही है कि बृजेश के सहकर्मी ने बृजेश पर यूपी पुलिस की पीआरवी से डीजल चोरी करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी तरफ बृजेश का आरोप है कि उनके सहकर्मी द्वारा ये एक सोचा समझा षड्यंत्र है। इसके साथ ही बृजेश ने बताया कि उनके सहकर्मी ने उनसे एक कागज पर फर्जी तरीके से हस्ताक्षर करवा लिए । जिसको लेकर वे काफी परेशान चल रहे थे। बृजेश के पिता की मानें तो बृजेश किसी भी छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान हो जाता था। उनके सहकर्मी द्वारा किए गए इस घटना के बाद से भी बृजेश बेहद परेशान हो गया था। जिसके चलते रविवार दोपहर उसने एनएच9 से कूदकर खुदकुशी की कोशिश की थी। उसके बाद राहगीरों की मदद से आनन फानन में बृजेश को पास के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की मानें तो फिलहाल बृजेश खतरे से बाहर है, लेकिन एनएच9 से कूदने के चलते उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ है। आपको बता दें कि बृजेश कुमार खोड़ा थाना क्षेत्र से पहले गाज़ियाबाद के विजय नगर थाने में तैनात थे।

क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम अंशु जैन ने बताया कि खोड़ा थाना क्षेत्र स्थित एनएच 9 से कूदकर एक सिपाही के खुदकुशी करने की बात सामने आई है। सिपाही का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Tags

Related Articles

Back to top button