Breaking News

नोडल अधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी ने जिले के अधिकारियों के साथ ली आवश्यक मीटिंग, दिए जरूरी दिशा निर्देश

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जिले में पहुंचे नोडल अधिकारी
जिला पंचायत सभागार में नोडल अधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने जनपद के सभी अधिकारियों के साथ की आवश्यक मीटिंग ली, जनपद के अधिकारीयों से तमाम स्वास्थ्य सम्बंधित मामले में ली जानकारी,दिए जरुरी दिशा निर्देश प्रत्येक व्यक्ति मास्क पहने इसपर सख्ती से काम करने की बात भी कहीं है।

साथ ही साथ 2 गज की दूरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों व् शहरी क्षेत्रों के लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किये जाने पर भी दिया बल, उन्होंने कहा की जो लोग सार्वजनिक स्थान पर थूके, उससे साफ करवाये, जनपद भर में कोरोना से अब तक 66 लोगों की हो चुकी है मौत ,कोरोना के प्रति जागरूक और दूरी के साथ ही बचाव ही है सरल उपाय।

मीटिंग के दौरान उपस्थित अधिकारीयों में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,अपरजिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह ,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार चोपड़ा , ऐ सी एम ओ , सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी मीटिंग में रहे मौजूद।
जनपद में पहुंचे नोडल अधिकारी डॉक्टर इन्द्रमणि त्रिपाठी ने हर स्वास्थ्य सम्बंधित मामलों की अधिनिस्थों से ली बारीकी से जानकारी।

Related Articles

Back to top button