Breaking Newsउत्तरप्रदेश

योगीराज में स्कूल संचालक फीस ना जमा करने पर अभिभावकों को दे रहे जान से मारने की धमकी

घर तोड़ने से लेकर बच्चों की जिंदगी बर्बाद तक कर देने की दी गई धमकी

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के दयाल पुरम कॉलोनी इलाके में स्थित दयाल पब्लिक स्कूल के संचालक ने स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची के पिता को फीस न जमा करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।

बता दे कि कोरोना महामारी से देश के आमजन को बचाने के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया था। उसी बीच देश के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल और दफ़्तरों को भी बंद कर दिया गया थे। कोरोना महामारी के चलते अभी भी स्कूलों को खोलने के आदेश नहीं है।

लिहाजा इसका असर अब स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों पर पड़ने लगा है। जहाँ एक तरफ देश की सभी प्रदेश सरकारें लगातार कहती है “पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया” वहीं दूसरी तरफ देश का भविष्य तैयार करने के नाम पर स्कूल प्रबंधक अभिभावकों को फीस न जमा करने पर जान से मारने, घर तुड़वाने और झूठे मुकदमे में फंसने की धमकियां देते है।

देखे वीडियो : कैसे बेख़ौफ़ होकर स्कूल संचालक द्वारा अभिभावकों को फोन पर दी जा रही धमकियां।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित मुकेश कुमार दिल्ली में रहकर नौकरी करता है जिसकी दो बेटियां दयालपुर स्कूल दयाल पुरम कस्बा खतौली में पढ़ती थी उसकी पढ़ाई वह मैनेजमेंट अच्छी ना होने के कारण स्कूल की सारी बकाया फीस दिनांक 8/7/2020 को जमा करके टीसी प्राप्त कर ली थी। तथा नोड्यूज भी प्रधानाचार्य द्वारा प्राप्त कर लिया गया था कल दिनांक 27/9/ 2020 को स्कूल के प्रबंधक कांग्रेश नेता ने मुकेश को फोन कर अवैध वसूली के नाम पर 40 हजार सात सौ की मांग की तथा ना देने पर पीड़ित मुकेश को झूठे मुकदमे में फंसाने मकान तोड़ने जान से मारने व बच्चियों को जान माल का नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। आपको बता दे कि धमकी देने वाला स्कूल संचालक कांग्रेस पार्टी का नेता बताया जा रहा है। जिसका कहना है कि मेरा पुलिस व जिला प्रशासन कुछ नही करेगा, मेरी बहुत ऊची पहुच है या तो तू मुझे आज सारे पैसे जमा कर दे नही तो तेरे बच्चे भी सुरक्षित नही रहेंगे में तेरे साथ बहुत बुरा कर दूँगा।

Tags

Related Articles

Back to top button