Breaking Newsउत्तरप्रदेश

गांधी जयंती पर भी खूब खुलेआम ओवरराइटिंग पर बिकी शराब, शिकायतकर्ता के आबकारी ने नही उठाए फोन

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। जिले में जिलाधिकारी के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे शराब ठेकेदार,शहर में अनेकों स्थानों पर झुंड लगाकर बेचीं जा रही है शराब, दो अक्टूबर की मनाही के बाद भी बिक रही डबल ओवर रेट में देशी विदेशी शराब,

राज्य मंत्री के आवास के निकट खुले आम बिक रही शराब, शराब खरीदने वालों के झुंड के चलते मौहल्ले की महिलाओ और युवतियों का भी मुख्य सड़क से निकलना हुआ दुर्भर,यहीं नही जब इसकी शिकायत को जिला आबकारी अधिकारी को फोन किया गया तो उनका मोबाईल ही स्विच ऑफ़ मिला। बता दें अक्सर जिला आबकारी अधिकारी का रहता है मोबाईल बन्द क्षेत्रीय जनता शिकायत करें तो किस्से करे

उक्त शराब का खुले खेल विभिन्न जगहों, भोपा रोड, विश्वकर्मा चौक, ट्रांसपोर्टनगर, शेर नगर, मखियाली , शामली बस स्टेंड सहित सहारनपुर बस स्टेंड तक में आज दो अक्टूबर के दिन भी खुलेआम शराब बिक रही है।

Tags

Related Articles

Back to top button