पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी बदमाश हुआ घायल

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। छपार थाना क्षेत्र के जंगलो में राजवाहे पर हुई पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ पुलिस की गोली लगने से दस हजार का इनामी बदमाश हुआ घायल बताा दें कि जिले में पुलिस का लगातार ताबड़तोड़ ऑपरेशन क्लीन जारी, एक बार फिर जनपद में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ एक 10 हजारी गैंगेस्टर इरफान पुलिस की गोली से घायल, 01 साथी मौके से फरार हो गया। फरार हुए बदमाश की जंगलो में तलाश के लिए पुलिस की कॉम्बिंग जारी है।
एसएसपी की बदमाशो पर बड़ी कार्यवाही जारी,
12 घण्टे में दूसरी मुठभेड़
पकड़े गए घायल बदमाश के पास से 01 तमंचा,02 जिन्दा कारतूस व बाइक बरामद की गई है। शातिर इरफान के विरुद्ध थाना छपार से गौकशी, गैंगस्टर सहित मुठभेड़ से फरार जैसे संगीन धाराओं में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज।
सीओ सदर कुलदीप कुमार सिंह ने बताया की पकड़ा गया बदमाश शातिर बदमाश है जिसपर थाना छपार से ही रुपये 10 हजार का इनाम घोषित था।