Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

खोड़ा पुलिस के हथते चढ़ा फर्जी IAS अफसर

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। सावधान अगर आप किसी सरकारी विभाग में कार्यरत हैं तो आपके पास भी किसी फर्जी आईएएस अधिकारी का फोन आ सकता है ऐसा ही एक मामला खोड़ा थाना पुलिस के संज्ञान में आया और खोड़ा पुलिस ने अभिषेक चौबे नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है। जो फर्जी आईएएस बन कर लोगों को चुना लगाया करता था इसके पास से कई बड़े अधिकारियों के नंबर मिले हैं साथ ही कॉल रिकॉर्डिंग भी मिली है। जिनमें खुद को आईएएस बताकर यह अधिकारियों पर अपना रोब ग़ालिब कर रहा है। और उनसे काम करवाने के लिए कह रहा है पुलिस पूछताछ में आरोपी अभिषेक ने बताया कि वह 1 साल गृह मंत्रालय में भी बतौर टाइपिस्ट की नौकरी संविदा कर्मी के रूप में कर चुका है।

क्षेत्राधिकारी अंशु जैन ने बताया कि खोड़ा पुलिस ने एक फर्जी आईएएस अफसर को गिरफ्तार किया है। गृह मंत्रालय में आने जाने वाले लोगों के बारे में भी इसको बखूबी पता था। एक रिटायर आईएएस के नाम पर यह अधिकारियों को फोन कर उनसे अपने काम  बड़े ही शातिराना अंदाज में करवाता था अभिषेक ने एक रिटायर आईएस की फोटो अपने ट्रूकॉलर पर अपडेट की और उन्हीं के नाम से अधिकारियों को फोन कर अपने निजी काम करवाने का दबाव बनाता था।पुलिस पूछताछ में उसने यह भी बताया कि दोस्तों में अपना रोब झाड़ने के लिए यह इस तरह की हरकत किया करता था हालांकि पुलिस ने अभी से गिरफ्तार कर लिया है।

Tags

Related Articles

Back to top button