Breaking Newsउत्तरप्रदेश

फैक्ट्रियों में काम करने वाली महिलाओं,युवतियों को मिशन शक्ति के तहत किया जागरूक

किसी भी आपात काल स्थिति में मिलाएं यूपी 112 डायल, मिशन शक्ति कार्यक्रम संयोजक

खबर वाणी भगत सिंह

मुुुज़फ्फरनगर। सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ के आदेशों के क्रम में यूपी में चलाए जा रहे नारी सम्मान एंव मिशन शक्ति जैसे विभिन्न कार्यक्रमो में जहां स्कूली छात्राओं को आत्म रक्षार्थ जागरूक किया जा रहा है तो वहीं अब विभिन्न फैक्ट्रियों, मॉल, दुकानों आदि पर काम करने वाली महिलाओं/युवतियों को भी जागरूक करने के उद्देश्य से मिशन शक्ति के तहत डोर टू कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है इसी के चलते आज मेरठ रोड पर इंडो गल्फ फार्मासिटिकल फैक्ट्री में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जिला उद्योग केंद्र से जुड़े अधिकारियों और फैक्ट्री मालिकों ने फैक्ट्री में कार्यरत महिलाओं और युवतियों को मिशन शक्ति के तहत  जागरूक किया।

दरअसल पूरा मामला जनपद मु0 नगर का है जहां जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के दिशा निर्देशनो के अनुपालन में नारी शक्ति,सम्मान, महिला सशक्तिकरण,एंव मिशन शक्ति से सम्बंधित कार्य क्रम जनपद भर के स्कूल कॉलेजों, मॉल, दुकानों एंव उन फैक्ट्रियों जिनमे खासकर महिलाएं और युवतियां काम करती है में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हुए इन्हें अपने अधिकारों, सुरक्षा के प्रति सचेत आदि को लेकर किया जा रहा जागरूक।

इसी कड़ी में आज मेरठ रोड पर स्थित इंडो गल्फ फार्मासिटिकल फैक्ट्री में आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत जिला उद्योग केंद्र से जुड़े अधिकारीयों एंव फैक्ट्री स्वामियों ने वहां कार्यरत महिला एंव युवतियों को अपने अधिकारों, आत्म रक्षा, नारी सम्मान,आदि को लेकर किया जाग्रत साथ ही साथ किसी भी आपातकाल स्थित में यूपी 112 डायल,1090 आदि पर भी कॉल कर अपनी समस्याएं बताने पर जोर दिया। इस दौरान फैक्ट्री में काम करने वाली दर्जन भर से अधिक महिलाओं युवतियों ने अधिकारीयों की बातों को गोर से सुना व् उनपर अमल करने की बात कही कार्यक्रम में उपस्थित नीलकमल पुरी,व्यापक क्रष्ण पुरी, नितिन पुरी सहित काफी संख्या में फैक्ट्री कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button