Breaking Newsउत्तरप्रदेश
विधायक उमेश मलिक ने बुढ़ाना में किया सार्वजनिक शौचालय का शिलान्यास

खबर वाणी संवाददाता
बुढ़ाना। आज शनिवार के दिन बुढ़ाना कस्बे में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत महावीर चौक के पास सार्वजनिक शौचालय का शिलान्यास बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक उमेश मलिक के कर कमलों द्वारा बुढ़ाना नगर पंचायत की चेयरपर्सन श्रीमती बाला त्यागी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न किया गया। इस दौरान यहां पर बुढ़ाना नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ओम गिरि, अवर अभियंता सुरेन्द्र पाल सिंह, सहायक अभियंता विजय कुमार, सतीश पंवार, बुढ़ाना नगर पंचायत के सदस्य मुकेश शर्मा, राशिद अजीम, राशिद कुरैशी, राशिद मंसूरी और नौशाद पहलवान आदि उपस्थित रहे।