Breaking Newsउत्तरप्रदेश

परिणय सूत्र में बंधे नवदम्पति ने प्रतिवर्ष पौधारोपण का लिया संकल्प

खबर वाणी संवाददाता

मुज़फ्फरनगर। बुढ़ाना तहसील क्षेत्र के गांव खरड में आँखें द्वारा विवाह संस्कार में पौधारोपण संस्कार अभियान के तहत परिणय सूत्र बन्धन में बंधे नवदम्पति को समाजसेवियों ने पौधा भेंटकर प्रतिवर्ष शादी की वर्षगाँठ पर पौधारोपण का संकल्प दिलाया। सम्पूर्ण भारतवर्ष सहित अन्तराष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक संस्था आँखें मीडिया सोशल नेटवर्क द्वारा चलाये जा रहे पौधारोपण अभियान के चरण विवाह संस्कार में पौधारोपण संस्कार अभियान के तहत क्षेत्र के गाँव खरड़ में सनातन परम्परा से सम्पन्न हुए।

विज्ञापन

शादी समारोह में नवदम्पति साक्षी पुत्री चौधरी नरेन्द्र मलिक निवासी खरड़ एवं अभिनव सुपुत्र चौधरी सतेन्द्र सिंह निवासी लिलौन शामली को आँखें के पर्यावरण संरक्षक समाजसेवी मास्टर राकेश सरोहा एवं मास्टर कृष्णपाल सिंह ने विवाह संस्कार से पूर्व पौधा भेंट कर प्रति वर्ष शादी की प्रत्येक वर्षगाँठ पर पौधारोपण का संकल्प दिलाया।

समाजसेवी राकेश सरोहा ने कहा कि प्रदूषण भारतवर्ष की ही नहीं अपितु अन्तराष्ट्रीय स्तर की बेहद गंभीर समस्या है। यदि प्रत्येक व्यक्ति प्रतिवर्ष एक पौधें का रोपण करें तो पर्यावरण को शुद्ध करने में हमारे जीवन का बहुत बड़ा योगदान हो सकता है। इसलिए सभी को पवित्र अवसरों पर पौधारोपण करना चाहिए। इस अवसर पर सुमन देवी, कमला देवी, अर्चित, प्रियांशी, निशांत, लवि, लक्ष्य, शक्तिमान, जयप्रकाश, वेदपाल, विजयपाल, डॉक्टर जोगेन्द्र, चौधरी ओमबीर ठेकेदार, सचिन, राजीव, सुबोध और संजीव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button