बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने की बच्चों को ड्रेस और किट वितरित

खबरवाणी संवाददाता
मुज़फ्फरनगर। बुढ़ाना बेसलाइन मानव उत्थान समिति के तत्वधान में आज शनिवार के दिन जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा मुजफ्फरनगर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन कौशल प्रशिक्षण सेंटर बुढ़ाना में आयोजित किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक उमेश मलिक द्वारा अपने कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित करके आयोजन का शुभारंभ किया गया। यहां पर उन्होंने बच्चों को ड्रेस और किट वितरित की। इस उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष शरद शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री विनीत कात्यान, डीएवी डिग्री कॉलेज बुढ़ाना के पूर्व प्रधानाचार्य डॉक्टर एपी त्यागी, शहर मिशन के प्रबंधक अमित अत्रे, डूडा विभाग से अभिषेक और एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यहां पर मंच का सफल संचालन मुकुल दुआ द्वारा सफलतापूर्वक तरीके से किया गया।