Breaking Newsउत्तरप्रदेश

चित्रकारों ने ख़तौली में नवनिर्मित गंगा घाट पर उकेरी कलाकृति

खबर वाणी वसीम अहमद

मुजफ्फरनगर। जनपद के ख़तौली में सोमवार की प्रातः नवनिर्मित गंगा घाट पर आयोजित अखिल भारतीय चित्रकला शिविर में देश भर के चित्रकारों ने अपनी कला के माध्यम से गंगा की निर्मलता और पवित्रता पर जोर दिया।

आपको बता दें कि अपर गंग नहर खतौली स्थित नवनिर्मित गंग नहर घाट पर कस्बा खतौली जनपद मुजफ्फरनगर में मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा लाइटिंग ,घाट का जीर्णोद्धार ,सौंदर्य करण का कार्य मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा कराया गया है।

आज खतौली में मुजफ्फरनगर जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे व सचिव मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के निर्देशन में मिशन शक्ति ,नारी सुरक्षा,नारी सम्मान नारी स्वावलंबन,

चित्रकला प्रदर्शनी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें संपूर्ण भारत के कलाकार एवं जनपद मुजफ्फरनगर की बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्रदर्शनी में बाहर से आए कलाकारों द्वारा अनेक प्रकार की चित्रकला बनाकर उनकी प्रदर्शनी भी लगाई गई। उक्त प्रदर्शनी की अध्यक्षता खतौली विधायक विक्रम सिंह सैनी द्वारा की गई तो वही उनके द्वारा बालिकाओं कलाकारों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र उपहार आदि भेंट किए गए।

पुरस्कार व प्रमाण पत्र देते हुए ख़तौली विधायक विक्रम सिंह सैनी

उक्त कार्यक्रम का सफल निर्देशन उप जिला अधिकारी इंद्र कांत द्विवेदी व नगर पालिका परिषद खतौली के अधिशासी अधिकारी जेपी यादव के साथ साथ मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता राकेश कुमार गुप्ता, अवर अभियंता जय किरण सिंह, ओम सिंह तोमर, योगेश शर्मा राजीव त्यागी, हितेश गुप्ता विनय गर्ग व प्राधिकरण का स्टाफ हरिओम गर्ग, संजीव जैन रेखपाल सिंह आदि मौजूद थे।

Tags

Related Articles

Back to top button