Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

बेजुबानों को ठंड व सड़क दुर्घटना से बचाने की एक नई कोशिश

खबर वाणी संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद। इंदिरापुरम में बेजुबानों को ठंड से बचाने की कोशिश शुरू हो गई है। वैसे बात करे तो क्रिसमस और नये साल की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। पर आज के ज़माने में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो सड़क पर रहने वाले बेजुबानों के लिए सोचते हैं। इस हाड़ कंपाने वाली ठंड में बेज़ुबानों का सहारा बन रहे हैं, एनिमल राइटस ऐक्टिविस्ट निपुन नंदा, हर साल की तरह निपुन ने सोमवार को इन बेज़ुबान दोस्तों के लिए शक्तिखण्ड दो में जगह जगह बोरियां बिछाई व गर्म कोट / रेफ़्लेक्टेड कलर पहनाए ताकि वह ठंड व सड़क दुर्घटना से बच सकें। अपने सभी करीबी लोगों से बातचीत करके निपुन ने सभी से अपील की है, कि पशुओं के प्रति दया भाव रखें। पशु कोई चीज़ नहीं बल्कि जीवित जीव हैं जो हमारी करूणा, सम्मान, दोस्ती और प्यार के योग्य हैं।

Related Articles

Back to top button