दबंगो ने टोल ना देने को लेकर टोलकर्मियों से की जमकर मारपीट, घटना CCTV कैमरे हुई कैद
टोल बूथ में भी घुसकर मचाया उत्पात, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेकर भेजा थाने

खबर वाणी संवाददाता
मुजफ्फरनगर। जनपद के देवबंद – सहारनपुर स्टेट हाईवे टोल प्लाजा पर बीते दिन देर शाम शराब के नशे में चार युवकों ने टोल कर्मियों के साथ की जमकर मारपीट की गई। मारपीट के दौरान चार युवकों का सीसीटीवी कैमरे में वीडियो भी कैद हो गया, उधर मारपीट की सूचना मिलते ही थाना शहर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया जिन्हें आज एस डी एम की कोर्ट में पेश किया गया। अगर पुलिस की मानें तो मारपीट की घटना में चारों का शांति भंग में चालान किया गया है।
तो वहीं टोल कर्मियों की माने तो चारों युवक गाड़ी से बिना टोल दिए पास होने की जिद पर अड़े थे टोल कर्मियों द्वारा बिना टोल दिए पास करने से मना करने पर चारों ने टोल बूथ पर बैठे कर्मचारियों के साथ जबरदस्त मारपीट करते हुए उनके केबिन तक में घुसने का प्रयास किया और मारपीट भी की गयी है।
बड़ा सवाल आखिर देवबन्द सहारनपुर स्टेट हाईवे पर यदि कोई बड़ी घटना हो जाये तो आखिर जिम्मेदार कौन सूत्रों की अगर माने तो टोल पर स्थानीय पुलिस भी गस्त न के बराबर करती है।
पकड़े गए चारों युवक जनपद सहारनपुर व् हरियाणा के रोहतक निवासी बताये जा रहे है जिनके नाम :
1: संदीप पुत्र ओम सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी अम्बेहटा सहारनपुर ।
2: नीरज कुमार उम्र 28 वर्ष पुत्र शक्ति सिंह निवासी उपरोक्त।
3: आर्यन उम्र 27 वर्ष पुत्र सोमपाल सिंह निवासी उपरोक्त ।
4: श्याम सिंह उम्र 32 वर्ष पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी रोहतक हरियाणा ।
गाड़ी नम्बर : HR 12 AF/ 38 43