Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तराखंड

मसूरी-धनोल्टी मोटर मार्ग पर हादसा, खाई में गिरी कार दो की मौत, कई घायल

सभी लोग यूपी के जनपद मुज़फ्फरनगर निवासी

खबर वाणी भगत सिंह

उत्तराखंड। मुज़फ्फरनगर से पांच पर्यटक कार से घूमने के लिए मसूरी आए हुए थे। सोमवार रात मसूरी से टिहरी-उत्तरकाशी मार्ग पर डोबरा-जाख उप्पु सिराई गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी और कार में पांच लोग सवार थे, जिसमें पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।

उधर हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रेस्कयू कर सभी को बाहर निकाला और शवों को कब्जे में लेकर बाकि घायलों को बौराड़ी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबकि कार सवार सभी लोग मसूरी से धनोल्टी की ओर जा रहे थे। मृतकों की शिनाख्त अजय सिंघल पुत्र टेकचंद सिंघल निवासी कम्बल वाला बाग थाना नई मंडी मु0 नगर , मोनिका सिंघल पत्नी अजय सिंघल निवासी उपरोक्त के रूप में हुई है। जबकि घायलों में कार चालक प्रमोदपाल पुत्र ओमप्रकाश, शौर्य सिंघल पुत्र अजय सिंघल, सूर्याशं सिंगल पुत्र दीपक सिंघल हैं।

Related Articles

Back to top button