दिल्ली पुलिस की खुली गुंडागर्दी, माल के पैसे मांगने पर दुकानदार के साथ की अभद्रता,गाली गलौज फेका समान
खबर वाणी संवाददाता
दिल्ली। अगर आप भारत की राजधानी दिल्ली में व्यापार करते हैं तो सावधान हो जाइएग। क्योंकि भारत की राजधानी दिल्ली में पुलिस कर्मियों की चलती है खुली गुंडागर्दी, पुलिस की खुली गुंडागर्दी का एक मामला जाफराबाद थाना क्षेत्र के मौजपुर बाबरपुर मेट्रो स्टेशन स्थित मलिक हैंडलूम पर देखने को मिला है।
मलिक हैंडलूम दुकानदार को पुलिसकर्मियों से माल के पैसे मांगना भारी पड़ गया जैसे ही दुकानदार ने पुलिसकर्मियों से अपने माल के पैसे मांगे तो पुलिस वाले ओने पौने देने की बात करने लगे जब दुकानदार ने देने से मना कर दिया तो पुलिसकर्मी ने दुकानदार का दुकान के बाहर रखा बोर्ड दुकान के अंदर फेंक कर मारा और दुकानदार को धमकी देते हुए कहा कि आज के बाद रोड पर बोर्ड नहीं दिखना चाहिए।
नहीं तो तेरा आईपीसी 283 के तहत मुकदमा दर्ज कर बंद कर दूंगा। बात यहीं नहीं रुकी जब दुकानदार ने पुलिस कर्मियों की समान फेंकते हुए, वीडियो बनानी शुरू कर दी तो पुलिसकर्मी दुकानदार से मारपीट पर उतारू हो गया, और दुकानदार का मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया।
जब दुकानदार ने अपने माल के पैसे मांगे तो पुलिसकर्मियों ने दुकानदार से बोला कि अपना बोर्ड हटा नही तो ipc 283 मुकदमा दर्ज कर दूँगा, देखिए या तो @DelhiPolice को माल जो रेट वो कहेंगे दे दीजिए नही आपकी दुकान का सामान फेक कर आपसे गाली गलौज करेंगे। @dcptwr @dcptsr @CMODelhi @dcptcr https://t.co/2cCsIQMDKX pic.twitter.com/AAdzQM0RZA
— खबर वाणी (@khabarvani) January 12, 2021
ये जो कंबल रखे है ये वाले ले रहे थे @DelhiPolice के गुंडे पुलिसकर्मी, और देखिए जनता को कानून का पाठ पढ़ाने वाले खुद कानून के रखवाले कानून का पालन नही करते, खुद दो लोग होने पर एक हेलमेट पहनने हुए है?? क्या इन गुंडे पुलिसकर्मी को नही है हेलमेट लगाना अनिवार्य https://t.co/k9ZVCQjfVO pic.twitter.com/XSeloDQ4fc
— Sameer Malik (@SameerM44890228) January 12, 2021
इस मामले को लेकर दुकानदार ने जब अपने भाई पत्रकार को इस संबंध में पूरी घटना बताई तो दुकानदार के भाई ने ट्वीट के माध्यम से दिल्ली कमिश्नर से शिकायत की है ट्विटर पर भी दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों की तरफ से अभी कोई जवाब नहीं दिया गया।
#Delhi – मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन स्थित मलिक हैंडलूम पर @DelhiPolice की खुली गुड़ाई, @कंबल के पैसे मांगने पर दुकानदार के साथ कि अभद्रता, गाली गलौज, और थाने में बंद करनी की दे रहे धमकियां, क्या @CPDelhi आपकी पुलिस को फ्री,फुकट का चाहिए, ये वही पुलिसकर्मी है, @LtGovDelhi pic.twitter.com/vwoYreyaTR
— खबर वाणी (@khabarvani) January 12, 2021
इस मामले में किया दिल्ली पुलिस कमिश्नर ऐसे गुंडे पुलिसकर्मियों पर कोई कार्यवाही करेंगे या दिल्ली में व्यापार करना व्यापारियों के लिए सर दर्द बना रहेगा।