Breaking Newsउत्तरप्रदेशस्वास्थ

स्टेट हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर लगा निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर

32 वें सड़क जागरूकता माह के अंतर्गत नेत्र जाँच शिविर में वाहन चालकों सहित स्थानीय ग्रामीणों ने कराई आँखों की जाँच टोल कर्मियों को कहा धन्यवाद

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार 32 वें सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत देवबन्द- सहारनपुर स्टेट हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर लगे निशुल्क नेत्र जांच शिविर में आज 2 दर्जन से अधिक वाहन चालको एवं स्थानीय ग्रामीणों ने अनुभवी डॉक्टरों से अपनी आँखों की निःशुल्क जांच कराई यहां ग्रामीणों और वाहन चालकों ने डॉक्टरों सहित टोल अधिकारियों व कर्मचारियों का धन्यवाद किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना शहर कोतवाली अंतर्गत देवबन्द- सहारनपुर स्टेट हाईवे पर आज एक निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमे जिला चिकित्सालय से अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने यहां पहुंचकर दो दर्जन से अधिक वाहन चालकों एंव स्थानीय ग्रामीणों की आँखों की जाँच की है।

बता दें उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर चल रहे 32 वें सड़क जागरूकता माह के तहत देवबन्द – सहारनपुर रोहाना खुर्द टोल प्लाजा पर आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमे वाहन चालकों सहित स्थानीय ग्रामीणों, टोल अधिकारीयों/कर्मचारियों ने निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर में प्रतिभाग किया शिविर में जिला अस्पताल मुज़फ्फरनगर के नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉक्टर राजीव त्यागी व डॉक्टर हिमांशु त्यागी मय टीम उपस्थित रहे।

तो वहीं रोहाना टोल प्लाजा की ओर से मैनेजर दुर्गेश मिश्रा, एकाउंट मैनेजर अभय सिन्हा तथा
रूट पैट्रोलिंग के सहायक मैनेजर रविंद्र सिंह व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे यहाँ दो दर्जन से अधिक वाहन चालकों, स्थानीय ग्रामीणों टोल कर्मचारियों/अधिकारीयों का नेत्र परीक्षण किया गया।

Related Articles

Back to top button