Breaking Newsउत्तरप्रदेशमेरठ

सरकार के आदेश पर शुरू हुआ सरकारी स्कूलों में प्राइमरी कक्षाओं का संचालन

प्राइवेट स्कूलों ने प्राइमरी कक्षाओं को खोलने से किया मना

खबर वाणी संवाददाता

मेरठ। कोरोना काल में छात्रों की एहतियात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश दे दिए थे। लेकिन जैसे-जैसे कोरोना का असर कम हुआ वैसे वैसे बे पटरी हुई जिंदगी के साथ-साथ शिक्षण संस्थाएं भी सरकार के आदेश के बाद खुलनी शुरू हो गई है।

इसी क्रम में सरकार ने प्राइमरी कक्षाओं की कक्षा एक से पांच तक के सभी शिक्षण संस्थाओं को सुचारू रूप से संचालन करने की इजाजत दे दी है।

ऐसे में जहां सीबीएसई बोर्ड के अंतर्गत आने वाले स्कूलों ने फिलहाल प्राइमरी कक्षाओं का संचालन करने से मना कर दिया है।

उनका कहना है कि प्राइमरी कक्षाओं का संचालन अगले सत्र से प्रारंभ किया जाएगा क्योंकि कहीं ना कहीं अभिभावकों में कोरोना का डर बाकी है और वो अपने बच्चों को स्कूल भेजने से बच रहे हैं।

तो वहीं दूसरी तरफ सरकारी स्कूलों में छात्रों की आमद शुरू हो गई है और सरकारी स्कूल की प्राइमरी कक्षाएं छात्रों से गुलजार होना शुरू हो गई हैं।

स्कूल में मौजूद प्राइमरी कक्षाओं के छात्रों का कहना है कि एक लंबे समय से शिक्षण संस्थाओं के बंद होने के चलते उनकी पढ़ाई इस बात से बहुत प्रभावित हुई है।

लेकिन अब सुचारू रूप से शिक्षण संस्थाएं खुल गई हैं तो उनकी शिक्षा पर पढ़ने वाला असर खत्म हो जाएगा और छात्र स्कूल खुलने से खुश हैं।

Tags

Related Articles

Back to top button