सुनार की दुकान में चोरी करने वाले गैंग को चलते थे पति पत्नी, पत्नी सहित 4 लोग गिरफ्तार, सरगना पति फरार

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। पुलिस ने एक ऐसे गैंग को गिरफ्तार किया है जिसको मिलकर कोई और नही बल्कि खुद पति और पत्नी चलाया करते थे। शायद इस गैंग से देश का कोई ऐसा नही राज्य बचा होगा जहां इन्होंने सुनारों की दुकान पर शटर काटकर चोरी ना की हो। यह गैंग हवाई जहाज से दूसरे राज्यों में आता जाता था।
पुलिस ने उनके कब्जे से 5 किलो चांदी 2 लाख नगद और एक कार बरामद की है ।गैंग का सरगना तनवीर अभी फरार है।
गाजियाबाद की पुलिस की गिरफ्त में आए यह है इंतजार जाहिद और समीर, इनके साथ ही पुलिस ने तनवीर की पत्नी को भी गिरफ्तार किया है।
यह सभी लोग उत्तर प्रदेश समेत महाराष्ट्र तेलंगाना आदि प्रदेशों में भी सुनार की दुकान के शटर काटकर चोरी किया करते थे। पुलिस के मुताबिक यह मुंबई से जेल गए हैं और वही कई जगह भी वांटेड है।
फिलहाल पुलिस ने उनके कब्जे से 5 किलो चांदी 2 लाख दस हजार की नकदी और एक कार बरामद की है। पुलिस के मुताबिक इस गैंग के बाकी सदस्य चोरी करके फ्लाइट से वापसी मेरठ और गाजियाबाद आ जाते थे।
वहीं महिला अपने बैग में चोरी का सामान लेकर निकल जाती थी। महिला होने के कारण उस पर कोई ज्यादा शक नहीं करता था।
पुलिस ने इस गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इस गैंग का सरगना तनवीर अभी भी फरार है और पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है।