Breaking Newsउत्तरप्रदेश

ऑनलाइन सामने मंगाने वालो को चुना लगाने वाले 7 ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, डिलिवरी के दौरान देते थे साबुन की टिकिया

खबर वाणी संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन है और ऑनलाइन कुछ आर्डर कर चुके हैं तो हो जाइए सावधान। क्योंकि कही ऐसा न हो कि आपको मीले अपने ऑनलाइन मंगाए समान की जगह साबून कि टिकिया मिल जाये। दरअसल थाना इंदिरापुरम पुलिस ने ऐसे ही सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जो ऑनलाइन समान मंगाने वालों को चुना लगा कर मंगाए गए समान की जगह उसके बॉक्स में साबुन की टिकिया डाल कर दे दिया करते थे।

इंदिरापुरम थाने में लगातार ये शिकायते मिल रही थी कि कुछ लोग ऑनलाइन सामान की डिलीवरी के दौरान मंगाए गए सामान को बदल दिया करते थे।

और उसकी जगह साबुन की टिकिया, लकड़ी का टुकड़ा, पत्थर का टुकड़ा रख दिया करते थे। फिलहाल इन सभी सातों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें अब जेल भेजा जा रहा है।

Tags

Related Articles

Back to top button