सावधान : सस्ते के चक्कर में आपको दिया जा सकता है खाने-पीने का एक्सपायरी सामान
हिंडन विहार 30 फूटा रोड पर सेफ्टी फ़ूड ने की बड़ी कार्रवाई

खबर वाणी सवांददाता
गाजियाबाद। नंदग्राम थाना क्षेत्र के हिंडन विहार इलाके के 30 फुटा रोड पर उस वक़्त दुकानदारों में हड़कंप मच गया जब सेफ्टी फूड विभाग द्वारा हिंडन विहार के 30 फुटा रोड पर आफताब ट्रेडर्स नाम के गोदाम पर छापेमारी की गयी।
बता दे कि आफताब ट्रेडर्स नाम के गोदाम पर काफी लंबे समय से खाने पीने व राशन का एक्सपायरी सामान बेचा जा रहा था।
बुधवार की दोपहर सेफ्टी फूड विभाग ने गोदाम पर छापेमारी की और करीब खाने पीने का सभी सामान 100 से लगभग डेढ़ सौ किलो मौके पर ही नष्ट किया गया।
सेफ्टी फूड विभाग ने छापेमारी के दौरान आफताब ट्रेडर्स नाम के गोदाम से तीन सैंपल लिए गए जिसमे सरसो का तेल, देशी घी, और सौंफ आदि शामिल है।
सेफ्टी फूड अधिकारी एन एन झा ने बताया कि गोदाम से लिए गए सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी के दौरान फूड सेफ्टी ऑफिसर पी.के सिंह, गजेंद्र सिंह, और विनीता सिंह मौजूद थी।