भाकियू ने कराया दो घन्टे टोल फ्री, टोल को हुआ लाखों के राजस्व का नुकसान
टोल फ्री होने की सूचना मिलते ही पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारीयों ने मोके पर पहुंचकर भाकियू की मान मनोव्वल करते हुए टोल फिर से कराया चालू

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। जनपद में थाना शहर कोतवाली अंतर्गत देवबंद- सहारनपुर स्थित रोहाना टोल पर आज फिर से भाकियू के दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने टोल फ्री करा यहां खासा हंगामा किया, टोल फ्री कराए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक विभाग में भी हड़कंप मच गया और आनन-फानन में आला अधिकारी मौके की ओर दौड़ पड़े बताया जा रहा है कि यहां दो घंटे से अधिक समय तक टोल फ्री रहने से टोल को लाखों रुपए का राजस्व नुकसान भी हुआ है, बाद में आलाधिकारियों के मान मनोव्वल के बाद भाकियू के कार्यकर्ता एंव पदाधिकारियों ने एक साईड में अपना धरना प्रदर्शन करते हुए टोल को चलाये जाने की छूट दी।
रोहाना : मुज़फ्फरनगर जनपद के देवबन्द -सहारनपुर स्थित रोहाना टोल पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा चलाये जा रहे अनिश्चितकालीन धरने को लेकर हाईकमान के निर्देश पर आज भाकियू पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओ ने रोहाना टोल को दो घण्टे से अधिक देर तक फ्री कराया।
टोल फ्री कराये जाने की सूचना जैसे ही जिले के आलाधिकारियों को हुई तो उनमे हड़कंप मच गया और आनन फानन में ही जिले के उच्चाधिकारियों ने मोके पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर रहे भाकियू कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मान मनोव्वल की मान मनोवल्ल करने पर ही कार्यकर्ताओं ने टोल को फिर से चालू कराया।
बता दें कृषि कानून बिल को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ 6 माह से चल रहे धरने प्रदर्शन को लेकर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर मुजफ्फरनगर – सहारनपुर स्टेट हाईवे रोहाना टोल पर भाकियू के तहसील सदर अध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृत्व में 8 वे दिन भी अनिश्चित कालीन धरना चल रहा है।
बताया जा रहा है की मुरादाबाद में टोल को लेकर वहाँ के प्रशासन ने धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ नोटिस जारी किये है जिसके चलते किसानो ने राकेश टिकैत को इस मामले से अवगत कराया तो उनके आह्वान पर ही आज भाकियू नेता विकास शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने दोपहर दो घण्टे से अधिक तक टोल को फ्री कर दिया जिससे टोल को लाखों रूपये का राजस्व नुकसान भी हुआ है।
उधर टोल फ्री कराये जाने की सूचना मिलते ही जिला पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारीयों में भी खलबली मच गई और मोके की और सभी को दौड़ लगानी पड़ गई।
टोल को खुलवाये जाने को लेकर टोल पर एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह, एस डी एम सदर दीपक कुमार,एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गी, सीओ सिटी कुलदीप कुमार, भारी फोर्स के साथ पहुँचे मोके पर पहुंचे जहां तमाम अधिकारीयों ने भाकियू पदाधिकारियो एंव कार्यक्रताओं की मान मनोवल्ल की जिसके बाद भाकियू हाईकमान के निर्देश पर ही कार्यकता टोल से हटे और अपना धरना एक साईड करा टोल को पुनः चालू कराया।
टोल पर धरना प्रदर्शन करने वालों में विकास शर्मा, कुशलवीर,बबलू त्यागी, अमित त्यागी,मनोज कुमार ठा0 ब्रजपाल,मदनबीर,दानिश, सुधीर सिंह, बिट्टू आदि दो दर्जन से अधिक पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता मौजूद रहे।