Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

निराश्रित / बेसहारा गोवंश संरक्षण की मासिक बैठक का किया गया आयोजन

प्रत्येक आश्रय स्थल पर चौकीदार / श्रमिक की 24 घंटे उपस्थिति रहनी चाहिए- जिलाधिकारी, संबंधित अधिकारी भ्रमण कर सभी व्यवस्थाऐ सुनिश्चित कराये- जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। गौशालाओं में साफ – सफाई का विशेष ध्यान रखें- राकेश कुमार सिंह आज महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में निराश्रित / बेसहारा गोवंश संरक्षण की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि सभी गो आश्रय स्थल पर दो दिवसो में आवश्यक रूप से Vo / Dy.Cvo / BDO / EO / SDM / भ्रमण कर सभी व्यवस्थाऐ जैसे पेयजल, हरा चारा / भूसा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराये एवं पशु चिकित्साधिकारी बीमार पशुओ का समूचित उपचार करे।

गोशाला में साफ -सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा भ्रमण के समय यदि गन्दगी दिखाई दे तो उसका तुरन्त निराकरण करायें। प्रत्येक आश्रय स्थल पर चौकीदार / श्रमिक की 24 घंटे उपस्थिति रहनी चाहिए।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, गाजियाबाद सभी पशु चिकित्साधिकारी की डयूटी रोस्टरवार गोशालो में लगा दें तथा सघन निगरानी करना सुनिश्चत करें। ( समी / BDO / SDM / EO भी गोशाला का निरीक्षण करे ) हेलपलाइन न0 – 01202823215 मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, गाजियाबाद।

लोनी 9368009103, भोजपुर 9455797937, रजापुर -9313374063 निराश्रित गोवंश के लिए सम्पर्क करें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी महेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button