Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाददिल्ली NCR

JIO टावर से चिप चोरी करने वाले कबाड़ी सहित 5 चोर गिरफ्तार, चोरी की चिप चाइना करते थे सप्लाई

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो जिओ के टावर से चिप निकालकर कबाड़ी को बेचा करते थे। और वही कबाड़ी इस माल को दिल्ली के एक बड़े कबाड़ी को बेच दिया करते थे। इसके बाद वह कबाड़ी इसे चाइना में सप्लाई कर देते थे।

इसके बाद चाइना से ही यह माल फिर से भारत आ जाया करता था। एक ऐसे जिओ टावर से चिप चोरी करने वाले गैंग पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सूचना लगातार मिल रही थी, कि जिओ टावर से लगातार टावर के कार्ड व चिप चोरी हो रही है।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 14 ढक्कन 65 जिओ प्लेट 145 टेलीकॉम कार्ड 105 ब्लैकबेरी मोबाइल 2 एल एमसी कार्ड 5 एलएमडी कार्ड बरामद किए है। इन आरोपियों ने अब तक डेढ़ करोड़ से 2 करोड़ रुपए की ट्रांजैक्शन की इनकी सारी ट्रांजैक्शन पेमेंट चाइना में ही हुई है।

पुलिस इस मामले की तफ्तीश भी कर रही है इनके तार और कहां-कहां जुड़े हैं! फिलहाल इन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, और मामले की वैधानिक कार्रवाई जारी है।

Tags

Related Articles

Back to top button