Breaking Newsउत्तरप्रदेश

भाजपा नेता के पिता की गला रेंतकर हत्या, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार होने के बावजूद भी एक बीजेपी नेता को बीजेपी में होने का इतना बड़ा ख़ामियाजा भुगतना पड़ा कि,उसके पिता की गाला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई ,बी जे पी नेता के पिता की हत्या किये जाने से जहां इलाके में सनसनी फैल गई तो वहीं पुलिस विभाग में भी हड़कम्प मच गया सीओ सहित एस पी स्तर के अधिकारीयों को मोके पर पहुंचना पड़ा।

 

दरअसल पूरा मामला जनपद मुज़फ्फरनगर की जानसठ कोतवाली क्षेत्र के भलवा गाँव का है जहां बुधवार को गाँव के एक बीजेपी के बूथ अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह के 55 वर्षीय पिता श्याम सिंह की गाँव में स्थित कच्ची सड़क पर गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई।

जिसके बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने गाँव के मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा भी किया,
उधर घटना की सूचना मिलने पर भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँचे आलाधिकारियों ने शव का पंचनामा भर पोस्मार्टम के लिए भिजवा दिया तो वही  मामले को शांत करा इस मामले में बारीकी से जाँच पड़ताल करते हुए तहरीर के आधार पर आरोपियों की धरपक्कड़ शुरू कर दी है।

इस मामले में मृतक के बेटे बीजेपी नेता सुशील कुमार सिंह का आरोप है,कि वह लम्बे समय से बीजेपी से जुड़े हुए है, जिसके चलते पड़ोस के कुछ विशेष समुदाय के लोग उसके और उसके परिवार के साथ ईर्षा रख रोजाना झगड़ा करते थे, जिसकी सुचना कई बार उसने अपनी पार्टी के पदाधिकारी और पुलिस को भी की थी।

लेकिन कोई कार्यवाही ना होने के कारण आज उसके पिता की निर्मम हत्या कर दी गई अपने पिता की हत्या के मामले में सुशील कुमार ने अपने गाँव के ही कई लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है उधर पुलिस भी अपने स्तर से इस पुरे मामले में बारीकी से जांच पड़ताल शुरू करते हुए अपनी कार्यवाही में जुट गई है।

Tags

Related Articles

Back to top button